लालू प्रसाद यादव 'गरीबों के मसीहा', बेटी रोहिणी 'देवी का रूप'

21 Oct 2023

@Aajtak

आरजेडी कार्यकर्ता ने रांची के नामकुम रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा पंडाल में लालू प्रसाद यादव के परिवार की प्रदर्शनी लगाई.

प्रदर्शनी में रोहिणी द्वारा सिंगापुर में पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट को दिखाया गया है.

प्रदर्शनी में लालू प्रसाद यादव के परिवार के पुतले लगाए गए हैं. बैनर लगाए गए हैं. ऐसे ही एक पोस्टर पर लिखा गया है ''पिता को किडनी दान देते हुए.'' रोहिणी को शक्ति का रूप बताया गया है.

तेजस्वी यादव की बेटी को मां कात्यायनी का रूप बताते हुए एक डॉल प्रदर्शनी में रखी गई है. साथ ही पास ही एक पुतले को लालू प्रसाद यादव होना दर्शाया गया है.

प्रदर्शनी में लालू प्रसाद यादव के परिवार को दर्शाया गया है. लालू प्रसाद यागव को गरीबों का मसीहा बताया गया है. इसका बैनर भी वहां पर लगा हुआ है.

पंडाल के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं. क्योंकि मैं भी आरजेडी से जुड़ा हुआ हूं. इसलिए हर साल इस तरह के पंडाल में लालू प्रसाद यादव की जीवनी और उनकी झलकियां दिखाने की कोशिश करता हूं.

यह दुर्गा पंडाल नामकुम रेलवे स्टेशन के पास जय माता दी क्लब द्वारा लगाया गया है.