3 october 2024
credit: instagram@saboonishant
सोशल मीडिया पर कई बार एक से एक और बड़े शानदार वीडियो वायरल होते हैं
ताजा वीडियो लग्जरी कार Lamborghini का है और सड़क पर पुलिस इसकी रेगुलर चेकिंग के लिए पहुंची है.
कमाल की बात है कि जब पुलिसकर्मी देखते हैं कि सबकुछ ठीक है तो भी वे कार को रोके रखते हैं.
एक पुलिसकर्मी बड़े शौक से कार के कोने पर बैठकर फोटो खिंचाना चाहता है.
एक महिला पुलिस उसकी फोटो खींच रही है. इतने में कार ड्राइवर कहता है- आराम से अंदर आकर बैठिए.
पुलिसकर्मी थोड़ा हिचकिचाकर अंदर आता है. फिर ड्राइवर कहता है- ये गाड़ी सबको पसंद आती है. ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए ड्राइवर ने लिखा है- अच्छा लगा देखकर कि वर्दी वालों में भी सुपरकार का पैशन है.