31 July 2024
केरल के वायनाड में भारी बारिश की वजह से जो भूस्खलन हुआ, उसमें कई लोगों की जान चली गई. इतना ही नहीं कुछ गांव तो पूरी तरह तबाह हो गए.
वायनाड में हुई आपदा की वजह से 167 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग लापता हैं. प्रशासन की मानें तो ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है.
Image: PTI
केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मलबे में फंसे हुए लोगों को निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं लैंडस्लाइड की वजह से मुंडक्कई जैसे कई गांव पूरी तरह खंडहर हो चुके हैं.
Image: PTI
वायनाड और उससे सटे कई गांवों के स्कूल भूस्खलन की वजह से नष्ट हो चुके हैं और कुछ छात्र अभी भी लापता हैं.
Image: PTI
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मरे हुए लोगों को दफनाने के लिए जमीन में कब्र खोदी जा रही है.
Image: PTI
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का कहना है कि वायनाड में बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है और लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
Image: PTI
केरल के 5 जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन के अलर्ट को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी गई है. इनमें कन्नूर, कासरगोड़, त्रिशूर, वायनाड और मल्लप्पुरम शामिल हैं.
Image: PTI