'सीमा के बच्चों का पापा नहीं भाई है सचिन…', जानें क्यों बोलीं धर्मगुरु आस्था मां

27 August 2023

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में अब धर्मगुरु आस्था मां की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने तो सचिन को सीमा के बच्चों का भाई बता डाला.

आस्था मां ने कहा कि वो इस लव स्टोरी का जमकर विरोध करती हैं. चंद्रयान के लिए व्रत रखना, स्वतंत्रता दिवस में भारत का झंडा लहराना और हनुमान चालीसा पढ़ना. ये सब सिर्फ सीमा का दिखावा है.

उन्होंने कहा कि सीमा भारत में रहना चाहती है इसलिए जानबूझकर ऐसी हरकतें कर रही है. वो सचिन से प्यार नहीं करती है. प्यार शब्द का तो उसे मतलब ही नहीं पता.

आस्था मां ने कहा कि अगर सीमा को सच में प्यार का मतलब पता होता तो वो पहले पति को धोखा नहीं देती. न ही पति से तलाक लिए बिना किसी गैर मर्द के साथ इस तरह रहती.

उन्होंने कहा कि सीमा के बच्चे जो सचिन को पापा कह रहे हैं, वो तो उनके बड़े भाई जैसा है. सीमा और सचिन की उम्र में काफी फर्क है. पापा तो उनका गुलाम हैदर है.

इसी के साथ आस्था मां ने सचिन पर भी जमकर निशाना साधा. बोलीं कि उसे बोलना तो आता नहीं है और प्यार करने चला है.

आस्था मां ने कहा कि प्यार के एक दो डायलॉग बोलने का ये मतलब नहीं कि उसका प्यार सच्चा है. वह भी उतना ही गुनहगार है जितनी सीमा.

उन्होंने कहा कि सचिन ने किसी और देश की शादीशुदा महिला को छुपाकर अपने देश में रखा. उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.