'कौन नसरुल्लाह, वो सरकंडा...,' वायरल भाभी ने अब अंजू के प्रेमी को ये क्या बोल डाला

24 Aug 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने वाली वायरल भाभी मिथिलेश भाटी ने अब अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह को लेकर नई बात कह डाली है.

अंजू वही है जो प्रेमी नसरुल्लाह की खातिर भारत से पाकिस्तान पहुंच गई. शादीशुदा होने के बावजूद उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया.

वायरल भाभी जो कि सीमा के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर बोलकर सोशल मीडिया पर फेमस हुई थीं, उन्होंने अब नसरुल्लाह को सरकंडा बता डाला.

सरकंडा एक उष्णकटिबंधीय बारहमासी बेल है जिसकी लंबाई छह फीट तक होती है. इसमें चिकनी बनावट वाली लंबी, संकरी पत्तियां होती हैं.

मिथिलेश भाटी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में नसरुल्लाह की तुलना सरकंडा से कर डाली. कहा 'कौन नसरुल्लाह, वो सरकंडा'.

दरअसल, मिथिलेश से अंजू और नसरुल्लाह की लव स्टोरी पर सवाल पूछा गया था. इस पर जवाब देते हुए मिथिलेश ने कहा कि अंजू तो अब फंस गई है.

उन्होंने कहा कि अंजू बेवकूफ है जो कि पाकिस्तान चली गई. अब तो वो वापस भी शायद ही आ पाए. जिसके नसरुल्लाह के लिए वो पाकिस्तान गई है  वो तो सरकंडा जैसा है.

बता दें, अंजू लगातार यही कह रही थी कि वो जल्द ही भारत लौटेगी. लेकिन नसरुल्लाह ने बताया कि अब उसके वीजा की अवधि बढ़ा दी गई है.

साथ ही ये भी बताया कि अंजू भारत तब तक नहीं लौटेगी, जब तक उसे पुलिस सुरक्षा नहीं दी जाती.