'गैस की बात' और 'कंजूस बाप'... देवराज पटेल के इन वीडियो ने मचाई थी धूम

27 June 2023

'दिल से बुरा लगता है' टैगलाइन से अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं.

26 जून को हुए सड़क हादसे में देवराज की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, पटेल वीडियो बनाने के लिए 'नया रायपुर' गए थे.

जब वह शहर के अवंती विहार कॉलोनी स्थित अपने किराए के मकान में लौट रहे थे, तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

पूरे छत्तीसगढ़ में देवराज पटेल की पहचान उनकी टैगलाइन की वजह से थी. सीएम भूपेश बघेल भी उनकी टैगलाइन के कायल थे. उन्होंने देवराज की मौत पर शोक व्यक्त किया.

बता दें, देवराज को सिर्फ 'दिल से बुरा लगता है' टैगलाइन से ही पहचान नहीं मिली. बल्कि उनके कई और भी वीडियो हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.

गैस की बढ़ती कीमतों पर कटाक्ष करते हुए देवराज पटेल ने 'गैस की बात' टैग लाइन से एक वीडियो शूट किया था. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसके दो एपिसोड बने थे.

देवराज अपने वीडियो में छत्तीसगढ़ की भाषा का प्रयोग करते थे. इस वीडियो में देवराज ने बताया कि लोग सिलेंडर हजार रुपए में नहीं भरवा रहे लेकिन जोमैटो से खाना ऑर्डर कर दे रहे.

इसके साथ ही 'दीवाली' और 'कंजूस बाप' टाइटल के नाम से भी देवराज पटेल ने एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में गांव में रहने वाले पिता-बेटे की कहानी थी.

इसमें एक बच्चे को उसके पिता पटाखा नहीं दिलवाते हैं तो वह दूसरों से मांगकर पटाखा फोड़ता है. इसी बात को लेकर उसके दोस्त खिल्ली उड़ाते हैं.

इसके जरिए देवराज पटेल ने एक संदेश देने की कोशिश की थी कि लोगों की मजबूरी समझें और उसका मजाक न बनाएं.

देवराज पटेल ने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है. इसके साथ ही फेमस यूट्यूबर भुवन बाम के साथ भी देवराज काम कर चुके हैं.