अद्भुत, अलौकिक... कुछ यूं दिखेंगी श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह की दीवारें

By Aajtak.in

17 May 2023

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर से जुड़ी एक और तस्वीर सामने आई है, जो कि गर्भगृह की दीवार की है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है. वह अक्सर राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

इससे पहले उन्होंने 12 मई को भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें बताया था कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की छतों का 40% काम पूरा हो चुका है.

उन्होंने ट्वीट किया था कि मंदिर अब भव्य रूप ले रहा है. उससे पहले उन्होंने प्रवेश द्वार की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की थीं.

बता दें कि गर्भगृह में राम लला की मूर्ति की स्थापना जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में पीएम नरेंद मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है.

राम मंदिर के निर्माण के साथ श्री राम ट्रस्ट के काम में भी तेजी आई है. 22 मई को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नए स्थाई कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है.

इस मौके पर साधु-संत शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बता दें कि अयोध्या के रामकोट में ट्रस्ट का दो मंजिला कार्यालय तैयार किया गया है. इसका गृह प्रवेश कार्यक्रम रखा गया है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्थाई कार्लालय में आवासीय ब्लॉक भी होगा. साथ ही हॉल में ट्रस्ट की बैठकें हो सकेंगी.