अयोध्या में रामजन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा को अब सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए हैं.
यानी वह शुभ घड़ी बेहद करीब आ गई है, जब रामजन्मभूमि पर बने भगवान राम के मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
इस बीच आजतक आपके लिए मंदिर के अंदर की एक्सक्लूसिव वीडियो लेकर आया है.
इसे देखकर मंदिर की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मंदिर का फर्श हो, स्तंभ हों या छत हो.. कोने-कोने में बारीक नक्काशी की गई है.
बता दें कि राम मंदिर परिसर में रामलला पधार चुके हैं. आज मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.
मंदिर के गर्भगृह की भी कुछ तस्वीरें आई हैं. रामलला के पधारने से पहले गर्भगृह में पूजा की गई.