पाकिस्तान में इस डॉन का है खौफ! जिससे है लॉरेंस विश्नोई का कनेक्शन

14 Oct 2024

क्या आप जानते हैं लॉरेंस का नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी है. लॉरेंस पाकिस्तान के बदमाशों से भी संपर्क में है.

लॉरेंस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लॉरेंस को पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शाहजाद भट्टी से बात करते देखा जा रहा है. ऐसे में जानते हैं आखिर ये शाहजाद भट्टी कौन है? शाहजाद 

शाहजाद भट्टी को लेकर इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि इसके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहजाद भट्टी को लैंड माफिया कहा जाता है और इस पर कई केस दर्ज हैं. हालांकि, केस से जुड़ी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है.

Insta/shahzadbhatti333

हालांकि, शाहजाद के इंस्टाग्राम अकाउंट में कई ऐसे वीडियो, जिसमें वो बलूचिस्तान के कई माफियाओं के साथ नजर आ रहा है.

Insta/shahzadbhatti333

इसका कनेक्शन फार्रुख खोखर के साथ भी बताया जाता है, जो पाकिस्तान का मशहूर माफिया है. 

Insta/shahzadbhatti333

इसके साथ ही इंस्टाग्राम पोस्ट में शाहजाद महंगी गाड़ियों, शेर आदि के साथ नजर आता है. 

Insta/shahzadbhatti333