22 Oct 2024
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के नाम की काफी चर्चा है. इस मर्डर केस में लॉरेंस गैंग का हाथ बताया जा रहा है.
अपराध की दुनिया में लॉरेस का नाम अब काफी प्रचलित है. मगर क्या आप जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम क्या है?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम बालकरण बरार है. इसके अलावा लॉरेंस का एक और नाम चर्चा में रहता है और वो है सतविंदर सिंह.
लॉरेंस का जन्म पंजाब के फजिल्का में हुआ था और वो एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है.
अब बात करते हैं लॉरेंस नाम की. ये नाम उनकी मां ने निकाला था.
नाम ब्रिटिश ऑफिसर हेनरी लॉरेंस के नाम पर रखा गया है, क्योंकि उसका फेयर कॉम्प्लेक्शन था.
अब लॉरेंस बालकरण से ज्यादा लॉरेंस के नाम से मशहूर है और कई बड़े हत्याकांड या अपराध में इसका नाम आ चुका है.