यूपी के झांसी में सना खान नाम की लड़की को एक लड़की से प्यार हो गया था.
प्यार का खुमार कुछ ऐसा चढ़ा कि जेंडर चेंज करवाकर वो साहिल बन गई.
जिसके प्यार में वो लड़का बनी थी, अब वही शादी करने के लिए तैयार नहीं है.
प्यार में मिले धोखे से साहिल खान अब आहत है.
उसने लड़की को जीवन भर साथ रहने का वादा याद दिलाया.
उसने कहा, "मैं तुम्हारे प्यार में लड़की से लड़का बन गया." इसका भी उस लड़की पर कोई असर नहीं हुआ.
इस पर साहिल ने कई मिन्नतें कीं लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा.
लड़की ने कहा कि वो साथ नहीं रह सकती. अगर दिक्कत है तो जाओ और फिर से लड़की बन जाओ.