दो बहनों को आपस में हुआ प्यार, रचा ली शादी, अब लगाई सुरक्षा की गुहार

बिहार की राजधानी पटना में दो बहनों तराना और रोशनी को आपस में प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे से शादी रचा ली.

समलैंगिक शादी करने के बाद दोनों लड़कियां थाने पहुंच गईं और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दोनों ने थाने में कहा कि उन्होंने शादी कर ली है लेकिन दोनों के माता-पिता इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं हैं.

थाने में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, दोनों के परिजन युवतियों को काफी देर समझाते रहे लेकिन वो माता-पिता के साथ जाने को राजी नहीं थीं.

आपस में शादी करने वाली दोनों युवती सिवान की रहने वाली हैं और पटना में किराए के मकान में रहती हैं. 

दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदार बताई जा रही हैं .इन्होंने पटना पुलिस को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

महिला थाने के पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने बताया कि तराना खातून और रोशनी खातून नाम की दो लड़कियों ने सुरक्षा को लेकर आवेदन दिया है.