aajtak.in
लीबिया के पूर्वी शहर डर्ना में डैनियल तूफान की वजह से भयानक बाढ़ आई जिसमें 5300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.
Credit: AP
पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा लोगों के शव बरामद लर लिए गए. वहीं, 10 हजार लोगों के लापता होने की भी खबर है.
Credit: AP
इससे आई बाढ़ ने बांधों को भी तोड़ डाला. इससे पानी तेजी से कई शहरों और गांवों में फैला.
Credit: Reuters
राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से कमजोर देश में प्रकृति की यह मार खतरनाक साबित हुई.
Credit: Reuters
कई जगहों पर घर टूट गए, समुद्र का पानी बाढ़ का रूप लेकर शहर में घुस गया. वहीं, कई बांध और ब्रिज टूट गए.
Credit: AP
डर्ना समुद्री तट के किनारे बसा शहर है. यहां करीब 89 हजार लोग रहते हैं.
Credit: AP
तूफान की वजह से आई सुमद्री बाढ़ और बारिश से आई फ्लैश फ्लड ने कई सड़कों और ब्रिजों को तोड़ दिया है.
Credit: Reuters
कई जगहों पर सामूहिक कब्रिस्तान बनाए जा रहे हैं.
Credit: Reuters
फ्लैश फ्लड की वजह से डर्ना का निचला इलाका वाडी डर्ना पूरी तरह से साफ हो गया. क्योंकि यह पहाड़ों की तलहटी में बसा है.
Credit: AP
बाढ़ में कारें और गाड़ियां बहकर एकदूसरे के ऊपर लद गईं. कई कारें तटों के किनारे लगे पत्थरों से जाकर अटक गईं.
Credit:Reuters