जिम में बेंच प्रेस के दौरान गले पर गिरा वेट, लड़की की मदद से बचा शख्स, VIDEO

12 feb 2025

credit: x@gharkekalesh

हाल में एक जिम का वीडियो वायरल हुआ है जहां एक बॉडी बिल्डर बेंच प्रेस कर रहा है.

इस दौरान संभवत: जिम की एक हेल्पर उसकी मदद को आती है.

शख्स आराम से बेंच प्रेस करने लगता है फिर वह लड़की से वेट को वापस स्टैंड पर रखने को कहता है.

इतने में लड़की वेट संभाल नहीं पाती और वह शख्स की गर्दन पर गिर जाता है.

लड़की घबराकर उसकी मदद करने की कोशिश करती है और वह छटपटा रहा है.

बहुत ही मुश्किल से दोनों गर्दन से वेट को हटाते हैं और किसी तरह उसकी जान बचती है.

हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता. लेकिन ये डरा देने और सतर्क करने वाला है.