भारत के कई राज्यों में मौसम बिगड़ने के बाद ओलावृष्टि हुई और बिजली भी गिरी है

Photo: Social Media

18 March 2023

बिजली गिरने के कारण यूपी, एमपी में लोगों की मौत हुई और उनके घरों को नुकसान भी पहुंचा है. यूपी के बारांबकी में महिला की मौत हुई और चार लोग बुरी झुलस गए.

एमपी के अशोकनगर में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में मौजूद किसान की मौत हो गई. 

ओलावृष्टि और बारिश के कारण कई राज्यों में फसल को नुकसान पहुंचा है. खेतोंं में खड़ी फसल बिछ गई है. 

मेरठ के सरधना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसके कारण कमरे की सामने की दीवार ढह गई और दूसरी दीवार काली हो गई.

गनीमत, यह रही कि बिजली गिरने के दौरान कमरे में कोई था नहीं. दीवार का मलवा पूरे घर में फेल गया. लोग इस घटना से दहशत में आ गए.

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीण के मकान पर गिरी बिजली से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी है.

मौसम बिभाग के अनुसार, कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश का दौर कुछ दिन और जारी रह सकता है. इस दौरान बिजली गिरने और ओलावृष्टि भी हो सकती है.