जब जंगल में भिड़े 3 शेर, देखिए लड़ाई का रोमांचक Video

By Aajtak.in

4 April 2023

गुजरात के गिर जंगल से शेरों की लड़ाई का रोमांचक वीडियो सामने आया है.

दो शेरों की लड़ाई हो रही थी, इसी बीच तीसरे शेर की एंट्री हुई. 

जैसे ही तीसरा शेर दोनों की लड़ाई के बीच आया, पहले से लड़ रहे दोनों शेर शांत हो गए.

इसके बाद शेर ने अपनी ताकत दिखाकर दूसरे शेर को भगा दिया. 

इस रोमांचक नजारे को सफारी में मौजूद टूरिस्ट ने कैमरे में कैद कर लिया.

शेरों की लड़ाई का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.