Byline: Indrajit
पश्चिम बंगाल के दालकोला स्टेशन के पास मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया.
गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस तेज गति से आगे बढ़ रही थी, लेकिन इसी दौरान कपलिंक खुलने से लोहित एक्सप्रेस के आधे कोच पीछे छूट गए.
वहीं इंजन बची हुई बोगियों को लेकर सौ मीटर तक आगे चला गया. घटना किशनगंज रेलवे स्टेशन से महज 25 किलोमीटर दूरी पर पश्चिम बंगाल के दालकोला रेलवे स्टेशन के पास का है.
अचानक ट्रेन की बोगी अलग-अलग हो जाने के कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
कुछ देर बाद रेल अधिकारियों ने सफलतापूर्वक बोगियों को इंजन से जोड़ा, जिसके बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की.
ट्रेन के कटिहार के लिए चलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.