जब दो हिस्सों में बंटी तेज स्पीड से भागती लोहित एक्सप्रेस, देखें वीडियो

Byline: Indrajit

21 June 2023

पश्चिम बंगाल के दालकोला स्टेशन के पास मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया.

Lohit Express 

गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस तेज गति से आगे बढ़ रही थी, लेकिन इसी दौरान कपलिंक खुलने से लोहित एक्सप्रेस के आधे कोच पीछे छूट गए.

Guwahati-Jammu Express

वहीं इंजन बची हुई बोगि‍यों को लेकर सौ मीटर तक आगे चला गया. घटना किशनगंज रेलवे स्टेशन से महज 25 किलोमीटर दूरी पर पश्चिम बंगाल के दालकोला रेलवे स्टेशन के पास का है.

Train detached from engine

अचानक ट्रेन की बोगी अलग-अलग हो जाने के कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

Train detached from engine

कुछ देर बाद रेल अधिकारियों ने सफलतापूर्वक बोगियों को इंजन से जोड़ा, जिसके बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की.

Train detached from engine

ट्रेन के कटिहार के लिए चलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Train detached from engine