नोएडा समेत UP के इन जिलों में कल वोटिंग, स्कूल-कॉलेज बंद

25 April 2024

26 अप्रैल 2014 को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने वाला है.

LokSabha Election 2024

26 अप्रैल 2014 को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने वाला है.

LS 2nd Phase Election

इसमें यूपी की 80 सीटों में से 8 सीटें शामिल हैं. इन जिलों में वोटिंग के स्कूल-कॉलेज, दफ्तर बंद रहेंगे ताकि लोग वोट डाल सकें.

UP 2nd Phase Election

इस सीट पर कंवर सिंह तंवर (भाजपा), दानिश अली (कांग्रेस) और  मुजाहिद हुसैन (बीएसपी) चुनाव लड़ रहे हैं.

अमरोहा

इस सीट पर अरुण गोविल (भाजपा), सुनीता वर्मा प्रधान (समाजवादी पार्टी) और देवव्रत त्यागी (बीएसपी) चुनाव लड़ रहे हैं.

मेरठ

इस सीट पर राजकुमार सांगवान (रालोद), अमरपाल शर्मा (समाजवादी पार्टी) और प्रवीण बंसल (बीएसपी) मैदान में हैं.

बाघपत

इस सीट पर अतुल गर्ग (भाजपा) और डॉली शर्मा (कांग्रेस) चुनाव लड़ रहे हैं.

गाजियाबाद

यहां से डॉ. महेश शर्मा (भाजपा), महेंद्र नागर (समाजवादी पार्टी) और राजेंद्र सिंह सोलंकी (बीएसपी) मैदान में हैं.

गौतम बुद्ध नगर

अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम (भाजपा) और बिजेंद्र सिंह (समाजवादी पार्टी) चुनाव लड़ रहे हैं.

अलीगढ़

यहां से हेमा मालिनी (भाजपा) और मुकेश धनगर (कांग्रेस) मैदान में हैं.

मथुरा

बुलंदशहर सीट से भोला सिंह (भाजपा) और शिवराम वाल्मिकी (समाजवादी पार्टी) मैदान में हैं.

बुलंदशहर