चुनाव रुझान ऐसे कि हर पार्टी में जश्न का माहौल, देखें VIDEO

4  June 2024

Credit: ANI

देश में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटों की काउंटिंग जारी है. कई सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं और पार्टी के कार्यकर्ता अपने सांसद की जीत का जश्न मना रहे हैं.

बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले को रुझानों में बढ़त मिलते देखकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. जश्न में पटाखे फोड़ते और जोरदार नारे लगाते नजर आए.

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 36 सीटों पर आगे चल रही है, जिसकी खुशी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ ऑफिस के बाहर लड्डू बांटे. 

झारखंड की कुंडी लोकसभा सीट से JMM पार्टी के नेता कालीचरण मुंडा रुझानों में आगे चल रहे हैं.इस खुशी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े.

कांग्रेस पार्टी 95 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है.वहीं, INDIA गठबंधन 200 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसकी खुशी में दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी 241 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. इसी खुशी में दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.