रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी जेसीबी, सामने से आ गई ट्रेन... देखें वीडियो

18 Feb 2024

Credit: Aajtak.in

बनारस से मुंबई के लोकमान्य तिलक जा रही ट्रेन के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है.

हालांकि, गनीमत रही कि इस रेल हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

यूपी के अलीनगर थाना क्षेत्र के नीबूपुर गांव के पास आज (रविवार), 18 फरवरी 2024 को ये हादसा हुआ.

यहां डीडीयू टर्मिनल पर बने व्यास नगर रेलवे फाटक से एक जेसीबी रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी.

तभी सामने से तेज रफ्तार से चली आ रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन (12168) जेसीबी से टकरा गई.

ट्रेन और जेसीबी के टक्कर की आवाज से आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.

टक्कर के बाद ट्रैक बाधित हो गया. सूचना के बाद अधिकारी टीम मौके पर पहुंची है.