दिल्ली में आज वोट डालकर आओ, 26 मई को बंपर ऑफर पाओ

25 May 2024

दिल्ली में आज सभी 7 सीटों पर मतदान है. ऐसे में लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बहुत-सी दुकानों, बाजारों, रेस्ट्रां, पार्लर और सैलून में डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया गया है.

मार्केट एसोसिएशन और होटल-रेस्ट्रां की तरफ से लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से ये कदम उठाया गया है. 

दिल्ली के करीब 171 रेस्ट्रां और होटल में वोटर्स को खाने पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा. इनमें कई नामी रेस्ट्रां भी शामिल हैं जैसे, केएफसी, टैको बेल, पिंड बलूची और जौमेटो-स्विगी. 

वहीं, दिल्ली के 500 से ज्यादा सैलून ओनर, मेकअप आर्टिस्ट ने फैसला लिया है कि जो भी लोग 25 मई को वोट डालकर 26 मई को ब्यूटी सर्विस लेंगे, उनको 10 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी. 

बाइक सर्विस रैपिडो ने भी वोट देने के बाद वोटर्स को घर तक फ्री राइड देने की घोषणा की है. इसके अलावा बाजारों में भी खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है.

दिल्ली के 50 से ज्यादा बाजारों में वोटर्स को खरीददारी करने पर छूट मिलेगी. जिनमें कश्मीरी गेट, कमला नगर, लाजपत नगर, चांदनी चौक, रोहिणी , करोल बाग, नेहरी प्लेस के साथ दिल्ली के तमाम और बड़े बाजारों का नाम है.

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद रेस्ट्रां और क्लब में भी वोटर्स को स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा. 

गुरुग्राम में भी आज मतदान ऐसे में वोटिंग के बाद मतदाता अपनी स्याही लगी अंगुली को मल्टीप्लेक्सेस में दिखाएगा तो उन्हें काउंटर से मिलने वाले ऑफलाइन टिकट या सिनेमाघर के अंदर मिलने वाले खाने में डिस्काउंट मिलेगा. 

हालांकि, डिस्काउंट लेने के लिए कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा. जो लोग डिस्काउंट लेना चाहते हैं, उन्हें वोट देने का सबूत यानी स्याही लगी अंगुली दिखानी पड़ेगी.