लेस्बियन मां ने गर्लफ्रेंड संग मिलकर अपनी ही 8 साल की बेटी को मार डाला

23 मई 2023

29 अगस्त 2013 के दिन किकी मुद्दार नामक महिला ने लंदन पुलिस को फोन किया. बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली पॉली चौधरी सुसाइड करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस जब किकी द्वारा बताए गए पते पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए. पॉली घर में फूट-फूट कर रो रही थी. पास में फंदा लटका हुआ था जो कि उसने सुसाइड के उद्देश्य से लगाया था.

वहीं जमीन पर एक बच्ची की लाश पड़ी थी जिसके बदन पर अंडरवियर के अलावा कुछ भी नहीं था. यह बच्ची कोई और नहीं, बल्कि पॉली की 8 वर्षीय बेटी आएशा अली थी.

उसके बदन पर 50 से ज्यादा जख्मों के निशान थे. पुलिस ने जब आस-पास देखा तो उन्हें पॉली द्वारा लिखा गया एक नोट भी मिला. जिसमें लिखा था कि आएशा की मौत की जिम्मेदार वह खुद है.

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आएशा की मौत की जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि उसकी मां पॉली और किकी मुद्दार ही हैं.

दरअसल, पॉली एक शादीशुदा महिला थी. उसके तीन बच्चे थे. बावजूद इसके उसका अफेयर किकी के साथ चल पड़ा. किकी के लिए उसने पति को भी छोड़ दिया.

हालांकि, किकी और पॉली का अफेयर था. लेकिन दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन नहीं थे. किकी उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहती थी.

इसलिए उसने दो फेक फेसबुक आईडी बनाकर पॉली के साथ दोस्ती की. एक आईडी जिम्मी चौधरी नाम से बनाई तो दूसरी आईडी स्काईमैन नाम से बनाई.

जिम्मी चौधरी बनकर उसने पॉली को प्यार के झांसे में फंसाया और कहा कि तुम अगर मुझे पाना चाहती हो तो किकी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाओ.

जबकि, दूसरी आईडी स्काईमैन से पॉली को बताया कि वह एक तांत्रिक है. उसने पॉली को कहा कि उसकी बेटी आएशा अली पर भूत का साया है.

पॉली अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी. उसने स्काईमैन की बातों में आकर अपनी बेटी को शारीरिक टॉर्चर दिए जिससे कि उसके ऊपर से भूत का साया भाग जाए.

बता दें, किकी ने ऐसा इसलिए किया था ताकि पॉली खुद ही आएशा को टॉर्चर देकर मार डाले और उसके रास्ते से एक कांटा कम हो जाए.

पॉली ने किकी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को इतने टॉर्चर दिए कि उसकी मौत हो गई. किकी को इस गुनाह के लिए 18 साल और पॉली को 13 साल जेल की सजा सुनाई गई.