अयोध्या का बरसों पुराना इंतजार खत्म हुआ, राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में राम लला आ चुके हैं.
बीती रात राम मंदिर परिसर में रामलला का प्रवेश हुआ.
राम लला की मूर्ति ट्रक से लाई गई थी.
फिर क्रेन की मदद से उसे परिसर में रखा गया.
इस मौके पर बड़ी संख्या में साधु संत परिसर के आस-पास मौजूद थे
कड़ी सुरक्षा के साथ राम लला को मंदिर तक लाया गया.
आज (18 जनवरी) राम लला की मूर्ति गर्भ गृह तक पहुंच जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में रखी जाएगी.
रामलला के आगमन से पहले गर्भ गृह की पूजा हुई है.
परिक्रमा के बाद अब रामलला इसी गर्भगृह में आने वाले हैं.
ये खड़ी प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित की जाएगी. जिसमें 5 साल के बालक रूप में प्रभु राम अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
रामलला की जिस प्रतिमा का पिछले सात दशकों से पूजन हो रहा है, उसे भी मुख्य मंदिर के गर्भगृह में ही स्थापित की जाएगा.