पहले ट्रक फिर क्रेन... कड़ी सुरक्षा में राम मंदिर पहुंची रामलला की मूर्ति, देखें वीडियो

18 Jan 2024

अयोध्या का बरसों पुराना इंतजार खत्म हुआ, राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में राम लला आ चुके हैं.

Lord Ram idol

बीती रात राम मंदिर परिसर में रामलला का प्रवेश हुआ. 

Lord Ram idol

राम लला की मूर्ति ट्रक से लाई गई थी.

Lord Ram idol

फिर क्रेन की मदद से उसे परिसर में रखा गया.

Lord Ram idol

इस मौके पर बड़ी संख्या में साधु संत परिसर के आस-पास मौजूद थे

Lord Ram idol

कड़ी सुरक्षा के साथ राम लला को मंदिर तक लाया गया.

Lord Ram idol

आज (18 जनवरी) राम लला की मूर्ति गर्भ गृह तक पहुंच जाएगी. 

Lord Ram idol

सूत्रों के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में रखी जाएगी. 

Lord Ram idol

रामलला के आगमन से पहले गर्भ गृह की पूजा हुई है. 

Lord Ram idol

परिक्रमा के बाद अब रामलला इसी गर्भगृह में आने वाले हैं.

Lord Ram idol

ये खड़ी प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित की जाएगी. जिसमें 5 साल के बालक रूप में प्रभु राम अपने भक्तों को दर्शन देंगे.

Lord Ram idol

रामलला की जिस प्रतिमा का पिछले सात दशकों से पूजन हो रहा है, उसे भी मुख्य मंदिर के गर्भगृह में ही स्थापित की जाएगा.

Lord Ram idol