लखनऊ में बारिश बनी आफत, बिजली गुल-स्कूल बंद, वीडियो में देखें जलमग्न कॉलोनियां

 11 Sep 2023

By: Aajtak.in

यूपी के कई जिलों में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. गर्मी से राहत मिलने के साथ मौसम तो सुहावना हुआ है लेकिन कई इलाकों में लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं.

Uttar Pradesh Heavy Rains

लखनऊ, मुरादाबाद, संभल समेत कई जिलों में कल से ही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है. सड़कों से लेकर घरों तक से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

लखनऊ के विराट खण्ड में भारी बारिश के बाद घरों में पानी घुस गया है. गोमतीनगर में भी सड़कों और पार्कों में पानी भरा हुआ है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है.

मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितंबर को चित्रकूट, कौशांबी, संत कबीर नगर और बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में बारिश का मंजर जारी रहेगा.

इसके अलावा रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है.

IMD के अनुसार 12 और 13 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 सितंबर से राज्य के पश्चिमी हिस्से में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है.

बाराबंकी में भी बारिश से बुरा हाल है. बताया जा रहा है नगर पालिका चेयरमैन के घर में भी बारिश का पानी भर गया है.

लखीमपुर खीरी में रात से लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से सड़कें जलमगन हो गई हैं. भारी बारिश के चलते यहां भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

लखीमपुर खीरी जिले के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि यदि बारिश नहीं थमेगी तो कल भी स्कूल बंद किए जा सकते हैं.

मुरादाबाद के अलावा संभल जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के दौरान ग्रामीण इलाके में एक मकान गिर गया है.