पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर और सचिन की कहानी सुर्खियों में है.
सीमा हैदर और सचिन की कहानी पर जॉनी प्रोडक्शन के मालिक अमित जॉनी फिल्म बना रहे हैं. इसमें फरहीन फलक सीमा का रोल निभा रही हैं.
नोएडा में सीमा हैदर के रोल के लिए कई आर्टिस्ट ऑडिशन देने पहुंचे थे, जिनमें फरहीन फलक को चुना गया था.
इस फिल्म की शूटिंग कई लोकेशन पर की गई. इस फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग हो चुकी है. इस वीडियो में सुन सकते हैं.
अमित जॉनी ने इस फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' रखा है. इस फिल्म के लिए उन्होंने सीमा हैदर को भी रोल ऑफर किया था.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जॉनी और भारत सिंह हैं. वहीं लेखक और निर्देशक जयंत सिन्हा हैं.
फिल्म में दीपराज राणा, एहसान के, रोहित चौधरी, फरहीन फलक और आदित्य राघव ने किरदार निभाए हैं.
फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया गया है, उसमें सीमा हैदर का रोल कर रही हीरोइन का अलग लुक दिखाया गया है. वहीं अन्य कलाकारों का अंदाज भी दिख रहा है.
सीमा हैदर और सचिन पर बन रही इस फिल्म का टीजर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है.