29 साल की 'डाकू हसीना' का पूरा नाम मनदीप कौर उर्फ मोना है. 10 जून को लुधियाना में हुई साढ़े आठ करोड़ रुपए की लूट की मास्टर माइंड थी.
'डाकू हसीना' का पूरा नाम
मोना को पति जसविंदर सिंह के साथ लुधियाना पुलिस ने उत्तराखंड के चमौली से गिरफ्तार किया था. वह चोरी के सफल होने पर हेमकुंड साहिब मत्था टेकने गई हुई थी.
मोना को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था. हेमकुंड साहिब के रास्ते पर फ्री फ्रूटी बांटने का स्टॉल लगाया गया था. मोना अपने पति के साथ स्टॉल पर आई और पकड़ी गई.
चोरी की घटना के बाद लुधियाना से भागी मोना ने Instagram पर रील शेयर की थी. जिसमें वह नोटो की गड्डियां दिखाई नजर आई थी.
दसवीं पास मोना की तीन शादियां हुईं. पहले पति पर उसनेा बलात्कार का आरोप लगाया है. केस की पेशी के दौरान उसकी मुलाकात सीएमएस कंपनी में काम करने वाले मनजिंदर मणि से हुई थी.
मनजिंदर और मोना ने मिलकर इस चोरीकांड का प्लान किया और फिर मौका पाकर साढ़े आठ करोड़ रुपए चोरी कर लिए थे.
चोरी कांड के सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से करोड़ों की रकम भी बरामद हुई है.
'डाकू हसीना' मोना.