हॉवित्जर तोप बरसाएगी दुश्मनों पर मौत, देखें कितनी खतरनाक

सेना ने देश की उत्तरी सीमाओं पर घातक M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोपों को तैनात कर दिया है.

इन तोपों की तैनाती के बाद पड़ोसी दुश्मन देशों से भारतीय इलाकों की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ जाएगी. 

उत्तरी सीमाओं के आसपास हिमालय के पहाड़ हैं. इसलिए हॉवित्जर को चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया. 

इस तोप को अमेरिकी कंपनी बनाती है, हालांकि इसकी असेंबलिंग भारत में ही एक निजी रक्षा कंपनी करती है. 

तोप को 8 लोग मिलकर चलाते हैं. यह एक मिनट में 7 गोले दागता है. रेंज अलग-अलग कोण पर 24 से 40 Km है. 

गोला एक Km प्रति सेकेंड की गति से दुश्मन की ओर बढ़ता है. इसका वजन 4200 किलो जबकि लंबाई 35 फीट है.

इसके बैरल यानी नली की लंबाई 16.7 फीट है. इसकी मदद से छह तरह के गोले दुश्मनों पर दागे जा सकते हैं. 

सामान्य तौर पर यह तोप दो गोले प्रति मिनट और अधिकतम गति के साथ 7 गोले प्रति मिनट दाग सकती है. 

ये सभी गोले 155 मिलिमीटर कैलिबर के होते हैं. इसमें लगने वाले एक्सकैलिबर गोले की रेंज 40 किलोमीटर होती है.