मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाली एंबुलेंस शनिवार को पपीते की डिलीवरी करते देखी गई.
Pic Credit: urf7i/instagramये अजब-गजब मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर से सामने आया है.
Pic Credit: urf7i/instagramयहां एक शख्स पपीते से भरी हुई एंबुलेंस को लेकर एक फल व्यापारी के यहां पहुंचा था.
Pic Credit: urf7i/instagramइस दौरान जब वह एंबुलेंस से पपीता निकाल कर तौलने लगा तो लोगों ने उसका वीडियो बना लिया.
Pic Credit: urf7i/instagramवीडियो बनता देख चालक आधे पपीते से भरी एबुंलेंस को लेकर रफूचक्कर हो गया.
Pic Credit: urf7i/instagramताजा जानकारी के यह एंबुलेंस नए वाहन के रूप में गुना पहुंची थी.
Pic Credit: urf7i/instagramजहां से पपीतों की लोडिंग कर अशोकनगर में डिलीवरी करने आई थी.
Pic Credit: urf7i/instagramयह वाहन अन्य जिलों का बताया जा रहा है.
Pic Credit: urf7i/instagram