25 July 2024
कई राज्यों इन दिनों भारी बारिश के बीच बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे हैं. इसमें एक मध्य-प्रदेश भी है.
एमपी के कटनी में बारिश से हाहाकार मचा है. घरों में पानी भर गया है.
घरों के साथ ही कटनी-जबलपुर रेलखंड पर स्लीमनाबाद और डुंडी स्टेशन के बीच रेल ट्रैक में बारिश के चलते जलभराव होने से पटरिया पानी में डूब गईं.
जिससे रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. रेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए प्वाइंट्स मैन व रेल कर्मियों को मौके पर तैनात किया है.
प्वाइंट्स मैन पानी से भरे रेल ट्रैक के बीच चलकर ट्रेन को रास्ता दिखाते नजर आ रहे हैं और बेहद सवधानीपूर्वक ट्रेनों संचालन किया जा रहा है.