मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया.
सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी.
स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर पीछे भी लगा था इंजन. दूसरी मालगाड़ी ने आकर टक्कर मारी.
टक्कर के बाद इंजनों में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
इन गाड़ियों की टक्कर से दूसरे ट्रैक पर खड़ी एक अन्य मालगाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
टक्कर के बाद बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर आवागमन कुछ वक्त के लिए बाधित हो गया.
इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई. वहीं, 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा गया.
हादसे के बादइद कटनी बिलासपुर रेल खंड की चारों लाइन बंद हो गईं. डिटेल खबर नीचे पढ़ें.