मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक लावारिस गाय की मौत के बाद इंसान और जानवर के बीच प्रेम का अनूठा रिश्ता देखने को मिला.
Pic Credit: urf7i/instagramरानू नाम की गाय लंबे समय से शहर के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में रह रही थी.
स्थानीय लोग उसे सुबह-शाम रोटी, हरी सब्जियां खाने को देते थे.
बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोग रानू गाय से बेहद प्रेम करते थे और सभी को हर रोज इसका इंतजार रहता था.
बुजुर्ग रानू की आज बीमारी के बाद मौत हो गई, जिससे मोहल्ले वासी बेहद गमगीन दिखें.
मोहल्ले वालों ने विधिवत पूजा-अर्चना और हार फूलों के साथ गाजे-बाजे की धुन पर रानू को अंतिम विदाई दी.
शव यात्रा के दौरान इलाके की महिलाओं ने जगह जगह रानू गाय के शव पर साड़ी ओढ़ाई.
इस दौरान किसी परिजन के जाने की तरह लोग फूट-फूटकर रोए. रानू की विदाई पर सबकी आंखें नम थीं.
मोहल्ले वासियों ने भारी मन से नगरपालिका के वाहन के जरिए इस गाय के शव को अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया.