5 April, 2022

जानवर के प्रति प्रेम की मिसाल, गाय को 'मां' की तरह दी विदाई

मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक लावारिस गाय की मौत के बाद इंसान और जानवर के बीच प्रेम का अनूठा रिश्ता देखने को मिला. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रानू नाम की गाय लंबे समय से शहर के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में रह रही थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्थानीय लोग उसे सुबह-शाम रोटी, हरी सब्जियां खाने को देते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोग रानू गाय से बेहद प्रेम करते थे और सभी को हर रोज इसका इंतजार रहता था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बुजुर्ग रानू की आज बीमारी के बाद मौत हो गई, जिससे मोहल्ले वासी बेहद गमगीन दिखें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मोहल्ले वालों ने विधिवत पूजा-अर्चना और हार फूलों के साथ गाजे-बाजे की धुन पर रानू को अंतिम विदाई दी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

शव यात्रा के दौरान इलाके की महिलाओं ने जगह जगह रानू गाय के शव पर साड़ी ओढ़ाई.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस दौरान किसी परिजन के जाने की तरह लोग फूट-फूटकर रोए. रानू की विदाई पर सबकी आंखें नम थीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मोहल्ले वासियों ने भारी मन से नगरपालिका के वाहन के जरिए इस गाय के शव को अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया. 

Pic Credit: urf7i/instagram