CM शिवराज ने पेशाबकांड पीड़ित के धोए पैर, यूं किया सम्मान

Byline: aajtak.in

06 July 2023

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पेशाबकांड पर हो रही सियासत के बीच शिवराज सरकार डैमेज कंट्रोल में लग गई है. 

गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से सीएम आवास पर मुलाकात की.

Credit: ANI

यहां शिवराज ने उसके पैर पखारे, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. सीएम ने घटना को लेकर दुख जताया और माफी मांगी.

Credit: ANI

सीएम शिवराज का दशमत रावत को सम्मानित करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. 

Credit: ANI

सीएम शिवराज ने पीड़ित युवक को गणेशजी की प्रतिमा भी भेंट की है. श्रीफल और वस्त्र भी दिए हैं. 

Credit:ANI