तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है.
बताया जा रहा है कि ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी. मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग ने आग पर काबू किया लेकिन तब तक कोच पूरी तरह झुलस चुका थे.
बताया जा रहा है कि इसमें उत्तर प्रदेश से यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालु ने कॉफी बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया तो गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.
कुछ लोगों की गैरजिम्मेदाराना हरकत ने एक बड़ी घटना की वजह बन गई और कई लोगों की जान ले गई.
आग लगने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कोच में भीषण आग लगी हुई और कुछ लोग आसपास चिल्लाते हुए देखे जा सकते हैं.
इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर है साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.