नाव भी नहीं, थर्माकोल शीट पर नदी पार करके स्कूल जाने को मजबूर बच्चे! 

29 August 2023

By: aajtak.in

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के भिव धनोरा गांव के स्कूल जाने वाले बच्चे थर्माकोल की शीट पर बैठकर नदी पार कर रहे हैं. 

 जयकवाड़ी बांध के निर्माण के बाद से धनोरा गांव दो हिस्सों में बंट गया है क्योंकि यहां गोदावरी नदी का बैकवाटर बहता है.

बच्चों को स्कूल जाने के लिए जान पर खेल कर मोटी थर्माकोल शीट के सहारे गोदावरी बैकवाटर पार करना पड़ता है.

ग्रामीणों का कहना है कि हमने सरकार से कई अपील की है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. 

 गांव दो हिस्सों में बंट गया है और इसका एक हिस्सा दिक्कतों का सामना कर रहा है.

ग्रामीण सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. 

यहां लगभग 50-60 बस्तियां हैं. यहां से लगभग 200-300 लोग आते जाते हैं करते हैं.प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है.