Gay Dating... समलैंगिक पति और उसकी पत्नी से युवक ने बनाए संबंध
By Aajtak.in
23 April 2023
यह मामला महाराष्ट्र के संभाजीनगर का है. यहां Gay Dating App के जरिए एक युवक एक ग्रुप से जुड़ा था.
डेटिंग एप पर मौजूद ग्रुप में जुड़ने के बाद युवक की शादीशुदा शख्स से दोस्ती हो गई. दोनों समलैंगिक थे तो मिलकर संबंध बनाने लगे.
पुलिस का कहना है कि युवक कई बार शादीशुदा शख्स के घर जाता था और रात को वहीं रुकता था. शादीशुदा व्यक्ति जब सो जाता था तो युवक उसकी पत्नी के साथ भी संबंध बनाता था.
यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था, लेकिन बीते 7 अप्रैल को जब युवक समलैंगिक दोस्त की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था, उसके समलैंगिक दोस्त ने देख लिया.
समलैंगिक दोस्त को रात के समय पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद शख्स को गुस्सा आ गया और उसने युवक को पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया.
शादीशुदा व्यक्ति ने अपने भाई और कुछ दोस्तों को भी बुला लिया. सभी ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.
दरअसल, ये दोनों Gay Dating App के जरिए मिले थे. काफी समय तक समलैंगिक संबंध में रहे, लेकिन जब युवक को पत्नी के साथ देख लिया तो हत्या कर दी.
पत्नी के साथ संबंध बनाते देख शादीशुदा समलैंगिक व्यक्ति ने युवक की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को बाइक पर लादकर मंठा बाजार समिति के पास जगदंबा जिनिंग परिसर में फेंक दिया.
पुलिस इंस्पेक्टर मंठा संजय देशमुख ने कहा कि इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.