देश के विभिन्न राज्यों में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है.
महाराष्ट्र के कई जिले भारी बारिश से बेहाल हैं. मुंबई में भी भारी बारिश का अलर्ट है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ और पलघर जिले में भारी बारिश के बाद सड़कों पर भारी जलभराव है.
रायगढ़ में भारी बारिश के बीच कलेक्टर योगेश ने आज, 19 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है.
भारी बारिश के कारण सड़कों पर दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए एनडीआरएफ की एक टीम रायगढ़ में तैनात है.
बारिश से नदियों में उफान है. स्थिति इतनी खराब है कि सावित्री, गांधारी और काल नदियां खतरे के निशान के पार कर चुकी हैं.
IMD ने महाड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, ऐसे में बाढ़ जैसे हालात की संभावना है.