आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी ISRO साइंटिस्ट ने खोला राज
By Aajtak.in
6 April 2023
एक साल पहले महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में आसमान से कुछ अजीब चीजें गिरी थीं. अब इसरो का बयान आया है. इसरो की ओर से कहा गया है कि जो चीजें चंद्रपुर में गिरी थीं, वे चीनी सैटेलाइट के पुर्जे हैं.
चंद्रपुर में एक साल पहले सिंदेवाहि और चिमूर तहसील में आसमान से कुछ वस्तुएं गिरी थीं. उनमें से एक रिंग जैसी विशाल वस्तु थी, इसके साथ ही लगभग 6 वृत्ताकार गुब्बारे जैसे दिखने वाले पुर्जे थे.
आसमान से इन वस्तुओं के गिरने के बाद दहशत का माहौल हो गया था. इस मामले की जांच के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की एक टीम चंद्रपुर के सिंदेवाहि पहुंची थी.
इस मामले के एक साल बाद इसरो ने पुष्टि की है कि अंतरिक्ष से गिरे टुकड़े चीन के लॉग मार्च सैटेलाइट के हिस्से हैं.
खगोलशास्त्री सुरेश चोपाने इसरो के वैज्ञानिकों से लगातार संपर्क में थे. चोपाने ने बताया कि ये चीन के लॉग मार्च सैटेलाइट के टुकड़े हैं. इसरो ने इस संबंध मे रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी है.
बता दें कि एक साल पहले देश के कई हिस्सों में आसमान से आग के गोले जैसी वस्तुएं जमीन की ओर तेजी से आती हुई देखी गई थीं.
पहले कहा गया था कि ये चीजें धूमकेतु हो सकती हैं. इस घटना को लेकर लोगों में डर का माहौल भी था.
गुजरात के नवसारी, डांग, पाटन, दाहोद, खेड़ा जैसी जगहों पर भी आसमान में इसी तरह की घटना देखने को मिली थी. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा था कि रामेश्वर मंदिर के पास आकाश में अद्भुत घटना देखी थी.
चंद्रपुर के सिंदेवाहि तहसील के लाडबोरी गांव में एक लोहे की बड़ी रिंग गिरी थी. ग्रामीणों ने कहा था कि वह अपने-अपने घरों में थे. अचानक भयावह आवाज सुनी तो बाहर आ गए.