ट्रेनी एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग, देखें घटना का वीडियो

महाराष्ट्र के पुणे में आज (सोमवार) को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग कराई गई.

Pic Credit: ANI

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 22 साल की महिला पायलट जख्मी हो गईं.

Pic Credit: ANI

इसके बाद उन्हें नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Pic Credit: ANI

इस टू सीटर प्लेन की इंदापुर में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद का वीडियो सामने आया है. 

Video Credit: ANI

यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट Carver Aviation कंपनी का है.

Pic Credit: carveraviation

इस ट्रेनी एयरक्राफ्ट को 22 साल की भाविका राठौड़ उड़ा रही थीं.

Pic Credit: ANI

तकनीकी खराबी के बाद उन्होंने इसे खेत में लैंड कराया.

Pic Credit: ANI

हादसे में एयरक्राफ्ट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Pic Credit: ANI

इस घटना के बाद आसपास के लोग क्रैश एयरक्राफ्ट को देखने के लिए जमा हो गए.

Pic Credit: ANI
ऐसी ही खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More