महाराष्ट्र के बारामती में हाइवे निर्माण के चलते तोड़ा जाना था शख्स का घर
By Aajtak.in
22 March 2023
महाराष्ट्र के बारामती से गुजरने वाले संत तुकाराम महाराज राष्ट्रीय पालखी राजमार्ग का काम चल रहा है. यहां रोड के किनारे आने वाले मकानों को गिराया जा रहा है.
एक व्यक्ति ने अपने पिता के द्वारा बनवाया गया घर जैक की मदद से दूसरी जगह शिफ्ट कराने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि यह काम लगभग पूरा हो चुका है.
काटेवाड़ी स्थित गांव में रहने वाले अकबर दादा साहेब मुलानी के पिता ने 3 हजार फीट में दो मंजिला मकान बनवाया था. हाइवे बनने की वजह से यह मकान उसकी जद में आ गया.
मुलानी ने पिता के बनवाए मकान को बचाने के लिए तरीका खोजा. इसके बाद उन्होंने मकान को 12 से 15 फीट पीछे ले जाने का फैसला किया. हरियाणा के ठेकेदार 3 हजार फीट की दो मंजिला इमारत को 15 फीट पीछे ले जाने का काम कर रहे हैं.
मुलानी ने बताया कि सड़क के ठीक बगल में बिल्डिंग आ रही थी. पीछे जगह बची थी. इस भवन को गिराने में भी काफी खर्चा आ रहा था. अगर नया भवन बनवाना होता तो 50 लाख रुपये खर्च होते.
ठेकेदार मोहनलाल अब तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों में 1000 से अधिक इमारतों को स्थानांतरित कर चुके हैं.
बिल्डिंग शिफ्ट करने का काम पिछले महीने से चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है. अगले दो दिनों में इमारत को पांच फीट ऊंचा करके नौ फीट पीछे ले जाया जाएगा.