मैं हसीना नाजनीना... सीमा हैदर का खास अंदाज, चरखी लेकर उड़ाई पतंग

4 Feb 2024

By Aajtak.in

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा सुर्खियों में रहते हैं.

सीमा की नोएडा के सचिन मीणा से मुलाकात संयोगवश पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी.

फोन पर बात करते करते सीमा और सचिन को एक दूसरे से प्यार हो गया.

सीमा और सचिन पहली बार नेपाल में एक दूसरे से मिले थे. इस कपल का कहना है कि नेपाल के मंदिर में दोनों ने शादी की.

नेपाल में सीमा और सचिन करीब एक हफ्ते तक रहे थे. वहां दोनों ने खूब वीडियो बनाए थे, जो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे.

इसके बाद सीमा बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते नोएडा आ गईं. यहां सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. 

इन दिनों सचिन और सीमा Youtube पर वीडियो बनाते हैं. दोनों की पॉपुलैरिटी की वजह से लाखों फॉलोअर और सब्सक्राइबर हैं.

सीमा के इस वीडियो को seemaa_sachin_meena नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

सीमा और सचिन ने नोएडा में खुद का घर भी बनवा लिया है. यूट्यूब और इंस्टाग्राम से हुई कमाई से सचिन ने सीमा के लिए कई गिफ्ट भी खरीदे हैं.