10 Mar 2024
By अतुल कुशवाह
सारी दुनिया के गम हमारे हैं और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं दिले बर्बाद ये खयाल रहे उसने गेसू नहीं संवारे हैं. (जॉन एलिया)
Photo: pexels
दीवानगी का सबब पूछा जा रहा था मेरी मैं चुप था और हुजूम उसका नाम ले रहा था वो जिनका सोच के शहजादे खौफ खा रहे थे वो फैसले तो तुम्हारा गुलाम ले रहा था. (इस्माइल राज)
मैं उसको छोड़ न पाया बुरी लतों की तरह वो मेरे साथ है बचपन की आदतों की तरह मुझे संभालने वाला कहां से आएगा मैं गिर रहा हूं पुरानी इमारतों की तरह. (मुनव्वर राना)
ये मैंने कब कहा कि मेरे हक में फैसला करे अगर वो मुझसे खुश नहीं है तो मुझे जुदा करे मैं उसके साथ जिस तरह गुजारता हूं जिंदगी उसे तो चाहिए कि मेरा शुक्रिया अदा करे. (तहजीब हाफी)
ओस की तरह झिलमिलाया कर गीले बालों को मत सुखाया कर आंख फिर वक्त पर नहीं खुलती अपनी बाहों में मत सुलाया कर. (अजहर इकबाल)
मुंह जबानी न जताता कि मुहब्बत क्या है मैं तुझे करके दिखाता कि मुहब्बत क्या है कैसे सीने से लगाऊं कि किसी और के हो मेरे होते तो बताता कि मुहब्बत क्या है. (राना सईद)
जिंदगी से बड़ी सजा ही नहीं क्या जुर्म है पता ही नहीं इतने हिस्सों में बंट गया हूं मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं. (कृष्ण बिहारी नूर)
रोज बढ़ता हूं जहां से आगे फिर वहीं लौट के आ जाता हूं बारहा तोड़ चुका हूं जिनको उन्हीं दीवारों से टकराता हूं. (कैफी आजमी)
हमको उड़ने के तरीके न सिखाओ हम लोग पेड़ से आए हैं पिंजरे से नहीं आए हैं एक बच्ची से खरीदे थे ये गजरे हमने लौटकर हम किसी मुजरे से नहीं आए हैं. (सलीम सिद्दीकी)