14 Jan, 2023 By: Pankaj Srivastava

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्रांति पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सूर्य उपासना के पर्व मकर संक्रांति पर प्रयागराज के संगम में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी. 

कड़ाके की सर्दी  के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई भी फर्क पड़ता नजर नहीं आया. 

पौष मास में जब सूर्यदेव जब धनु राशि से मकर राशि पर पहुंचते हैं तो मकर संक्रांति मनाई जाती है. 

सूर्य के धनु राशि से मकर राशि पर जाने का महत्व इसलिए अधिक है क्‍योंकि इस समय सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाता है. 

गुजरात में मकर संक्रांति के मौके पर रंग बिरंगी पतंगों के बाजार सजे हुए नजर आए. 

तस्वीर वडोदरा की है, जहां दुकानों पर पीएम मोदी और रामदेव की तस्वीरों वाले पतंग भी दिखे. 

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पवित्र 'सरोवर' में भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.