13 Nov 2024
Credit: instagram@shaifalinagpalmua
कई बार सार्वजनिक जगहों पर भी ऐसा कुछ भयानक दिख जाता है कि लोगों की नींद उड़ जाए.
दिल्ली की सड़कों पर ऐसा ही कुछ दिखाई पड़ा जिसमें एक महिला बिखरे बालों में सफेद ड्रेस पहने घूम रही है.
उसके कपड़ों में जहां- तहां खून जैसा लाल रंग दिख रहा है.और उसकी आंखें बहुत भयंकर हैं.
वह किसी हॉरर फिल्म की भूतनी लग रही है जिसे देखकर किसी की भी चीख निकल जाए.
वीडियो में आगे समझ आता है कि दरअसल महिला एक मेकअप आर्टिस्ट है और अपने काम को दिखाते हुए रील बना रही है.
वह पश्चिम विहार में पार्क में खेल रहे कुछ बच्चे महिला को देखकर भाग जाते हैं.
अन्य लोग पहले उसे देखकर हैरान होते हैं लेकिन बाद में समझ जाते हैं कि ये कोई रील है.
महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग उसके टैलेंट की तारीफें कर रहे हैं.