यूट्यूब से जमकर हो रही कमाई... इस फोन से वीडियो बनाती हैं सीमा हैदर?

08 Sep 2024

By Aajtak.in

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. वे अब एक लोकप्रिय यूट्यूबर बन चुकी हैं। 

Photo: Social Media

सीमा और सचिन की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती है. दोनों मिलकर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं.

Photo: Social Media

वीडियो की बदौलत सीमा और सचिन को बड़ी संख्या में दर्शक और फॉलोवर्स मिले हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो रही है.

सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आईं थीं और अब वह सचिन मीणा के साथ नोएडा में रह रही हैं. 

सीमा और सचिन की यूट्यूब जर्नी ने उन्हें न केवल लोकप्रियता दिलाई, बल्कि एक आय का स्रोत भी मिला है.

सीमा और सचिन यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं, जिनमें उनके डेली लाइफ और अन्य विषय शामिल होते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

सचिन ने यूट्यूब से हुई कमाई की बदौलत नोएडा में अपना घर बना लिया है. सीमा के लिए महंगे गिफ्ट भी खरीदे हैं. यूट्यूब से इन लोगों की पहली कमाई 45 हजार रुपये हुई थी.

दोनों के वीडियो और कंटेंट के कारण उन्हें न केवल आर्थिक रूप से फायदा हो रहा है, बल्कि इस जर्नी से उन्हें एक नई पहचान मिली है.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीमा अपने हाथ में iPhone लिए हुए हैं, सचिन मीणा भी साथ हैं, दोनों वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.