1 Feb, 2023 By: Aajtak.in

गांव की दुकान में पहुंचीं ममता, लोगों को बनाकर पिलाई चाय! 

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपनी सादगी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. 

Mamata Banerjee

जनता से सीधा संवाद करने के लिए वह कई बार उनके बीच पहुंच जाती हैं. 

हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम जिले स्थित शांतिनिकेतन पहुंचीं. 

यहां वह एक चाय की गुमटी पर गईं और चाय बनाने पर हाथ आजमाया. 

ममता ने न केवल चाय बनाई, बल्कि वहां मौजूद लोगों को पिलाया भी. 

तस्वीरों से साफ है कि ममता को अपने बीच पाकर आम लोग बेहद खुश नजर आए.

ममता पिछले साल दार्जिलिंग में सड़क किनारे मोमोज बनाते नजर आई थीं. 

इसके अलावा, वह लोगों को फुचका (गोलगप्पे) खिलाते भी नजर आ चुकी हैं.