20 Feb 2025
रिपोर्ट: राजेश सिंघल
हाथरस साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को टारगेट कर उनके पैरों की तस्वीरें मांगने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
Photo: Screengrab
पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल से 1000 से अधिक महिलाओं के पैरों की तस्वीरें मिलीं हैं.
Photo: AI
आरोपी का नाम दीपक शर्मा है, वह युवतियों से स्नैपचैट, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और बातचीत के बाद उनके पैरों की तस्वीरें मांगता था.
Photo: AI
जब युवतियां उसकी मांग को अस्वीकार कर देती थीं, तो वह उन्हें अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की धमकी देता था.
Photo: AI
1 फरवरी 2025 को हाथरस की एक पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.
Photo: AI
पुलिस ने टेक्निकल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे हाथरस के रुहेरी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया.
Photo: Screengrab
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिलाओं के पैरों की तस्वीरें देखने की मानसिक विकृति से ग्रसित है. इसीलिए वह इस अपराध को अंजाम दे रहा था.
Photo: AI
आरोपी न सिर्फ सोशल मीडिया पर, बल्कि असल जिंदगी में भी महिलाओं से दोस्ती कर उनके पैरों की तस्वीरें लेने की कोशिश करता था.
Photo: AI
आरोपी ने कई युवतियों को पैसे का लालच देकर उनकी तस्वीरें हासिल करने की कोशिश की.
Photo: AI