वीडियो देख चकराएगा सिर! प्लेटफॉर्म-ट्रेन के बीच फंसे यात्री की पत्थर तोड़कर यूं बचाई जान

30 Jan 2024

रेलवे स्टेशन पर आपकी जरा सी जल्दबाजी आपके जीवन पर भारी पड़ सकती है. 

ऐसी ही एक तस्वीर तेलंगाना के विकाराबाद जंक्शन से सामने आई है. यहां एक यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया. 

गनीमत रही, इस घटना में यात्री की जान बचाई जा सकी. दरअसल, एक यात्री उस वक्त ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया जब वो बिदार से यशवंतपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को बोर्ड करने की कोशिश कर रहा था. 

यात्री जब ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, उस वक्त उसका पैर फिसला और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. 

जैसे ही आसपास खड़े यात्रियों ने इस घटना को देखा उन्होंने तुरंत रेलवे अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी और ट्रेन को रुकवाया. 

इसके बाद, रेलवे पुलिस फोर्स की मदद से प्लेटफॉर्म के किनारे को तोड़ा गया और फंसे हुए यात्री को बाहर निकाला गया. 

यात्री को इलाज के लिए विकाराबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. 

Credit: Credit name