ट्रेन पर चढ़कर यात्री ने पकड़ ली हाईटेंशन लाइन, देखें जानलेवा वीडियो

By Aajtak.in

05 April,2023

बहराइच में एक युवक के ट्रेन इंजन पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन छूने का वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे पटरी पर खड़ी ट्रेन के इंजन पर युवक चढ़ा हुआ है और इलेक्ट्रिक वायर को छू लेता है. जिसके बाद ब्लास्ट की आवाज के साथ वह युवक आग का गोला बन गया.

एक अन्य वीडियो में वह युवक रेलवे पटरी के किनारे बुरी तरह झुलसी अवस्था में पड़ा करहाता दिखाई दे रहा है.

ये मामला बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर लखनऊ ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का है. कल (4 अप्रैल) सुबह करीब 10 बजे मुंबई से चलकर गोरखपुर जाने वाली मुंबई एल टी टी एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर जा रही थी.

इसी बीच ट्रेन जब बहराइच के जरवल रोड रेलवे स्टेशन को क्रास कर लगभग साढ़े चार किलोमीटर आगे पहुंची तो रेलवे पिलर संख्या 699/02 पर ट्रेन के पायलट ने रेड सिग्नल के चलते ट्रेन रोक दी.

तभी ट्रेन में सवार एक युवक एकाएक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया और ट्रेन के ऊपर गुजरने वाले रेलवे के हाई टेंशन वायर को पकड़ने की कोशिश करने लगा और आग का गोला बन गया.

युवक की पहचान महराजगंज जिले के विश्वनाथ पुर गांव निवासी पृथ्वीराज के तौर पर हुई है, जो झांसी से ट्रेन में सवार हुआ था. शख्स 92 फीसद जल गया और उसकी हालत गंभीर है.