28 dec 2024
Credit: x@gharkekalesh
लोग सोशल मीडिया और रीलबाजी के लिए कुछ भी करने लगे है.
हाल में ऐसा एक वीडियो सामने आया जिसमें एक शख्स सड़क के बीच में डिवाइडर कर कैमरा लगाए नाचता दिखा.
वीडियो में वह डिवाइडर पर स्टैंड में मोबाइल लगाकर सड़क पर उतरकर नाचने लगता है.
उसके ठीक बगल से बड़ी- बड़ी कारें गुजर रही हैं और एक झटके में वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है.
शख्स की इस बेवकूफी को किसी ने दूर से रिकॉर्ड कर लिया.
कुछ ही देर में दिखता है कि शख्स के पास पुलिस पहुंच गई और संभवत:उसे ये सब करने से रोक रही है.
युवक तुरंत अपने मोबाइल और स्टैंड उठाता है और चलता बनता है.