यूपी के देवरिया में शराब के नशे में सांप को गले में लेपटकर खेलना एक शख्स को भारी पड़ गया.
वो गले में सांप लपेट कर खुद को भोलेनाथ का बाप बता रहा था.
इतना ही नहीं वो सांप को बार-बार काटने की चुनौती दे रहा था.
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शराब के नशे में शख्स कह रहा है, 'भोलेनाथ का बाप हूं',
इसके बाद वो सांप से खेलता रहा. कभी सांप को गले में लपेटता था तो कभी हाथ और जीभ पर उससे कटवाने की कोशिश करता था.
इसी बीच सांप के डंसने से उसकी मौत हो गई. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है.
युवक नशे की हालत में सांप को पकड़कर खेल रहा था और खुद को भोलेनाथ का बाप बता रहा था.